अलीगढ़ के आयुष सक्सेना का आया नया म्यूजिक एल्बम ‘तू क्या जाने’, पढ़ें पूरी खबर…

बीते 11 महीने पहले आयुष सक्सेना का एल्कोहलिक सोंग 'दारु' ने खूब धूम मचाई थी 2,60,000 से ज्यादा लोगों ने इसको सराहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2021 9:01 AM
feature

Aligarh News : अलीगढ़ के गीतकार व एक्टर आयुष सक्सेना का नया म्यूजिक एल्बम ‘ तू क्या जाने ‘ रिलीज हो गया है. रिलीज होने के 14 घंटे के अंदर ही 15 सौ से ज्यादा लोगों ने म्यूजिक एल्बम को देखा.

म्यूजिक एल्बम तू क्या जाने हुआ रिलीज : आयुष सक्सेना द्वारा खुद लिखा हुआ और अभिनय किया हुआ नया म्यूजिक एल्बम ‘ तू क्या जाने ‘ को समृद्धि टाउनशिप में शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के एमडी सुमित सर्राफ ने रिलीज किया. आयुष सक्सेना ने प्रभात खबर से हुई बातचीत में बताया कि एलबम की शूटिंग अलीगढ़ में 4 जगहों पर की गई थी. यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें अलीगढ़ के अधिकांश कलाकारों को मौका दिया गया है. मुंबई की कनिका चावला इसमें मुख्य अभिनेत्री और आदित्य माहेश्वरी, संस्कृति बाल कलाकार हैं. एल्बम में निर्देशन प्रत्यूष सक्सेना, म्यूजिक हैदर अली व स्केच पारस मानी का है.

एल्कोहलिक सांग ‘ दारु’ ने मचाई धूम : विगत 11 महीने पहले आयुष सक्सेना का एल्कोहलिक सोंग ‘ दारु ‘ ने खूब धूम मचाई थी 260000 से ज्यादा लोगों ने इसको सराहा था. विवाह आदि कार्यक्रमों में डीजे पर इस गाने पर लोग थिरकते नजर आए थे. 1 साल पहले आयुष सक्सेना ने एंटी कोरोना एंथम भी रिलीज किया था, जिसमें उस समय की कोरोनावायरस परिस्थितियों को प्रदर्शित किया था.

लॉन्चिंग में रहे मौजूद : आयुष सक्सेना की म्यूजिक एल्बम ‘ तू क्या जाने ‘ की लॉन्चिंग के दौरान माहेश्वरी क्रिकेट क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी, सोनिका सिंह, राजा राणा, मयंक माहेश्वरी, शालिनी सक्सेना मौजूद रहे लॉन्चिंग समारोह का संचालन शरद गुप्ता ने किया.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version