‘पत्नी मॉडर्न है, क्लीन शेव पति चाहती है’
दरअसल, एसएसपी से एक इमाम शादी बचाने की गुहार लगाने पहुंचे. उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनकी पत्नी ने तलाक देने की धमकी दी है और वजह दाढ़ी बनी है. पत्नी दाढ़ी कटाने का दबाव बना रही है. इमाम के मुताबिक उनकी शादी जून 2020 में हुई थी. पत्नी कहती है- वो मॉडर्न लड़की है. उन्हें क्लीन शेव पति चाहिए. पति का कहना है- वो धार्मिक स्थल में इमाम हैं. दाढ़ी नहीं कटा सकते.
‘दाढ़ी के चक्कर में परिवार की शांति भंग’
पीड़ित के मुताबिक पत्नी लगातार दाढ़ी नहीं कटाने पर धमकी देती रहती है. खुद की परवरिश का हवाला देते हुए कहती है- आप दाढ़ी नहीं कटाओगे तो आपके साथ नहीं रहूंगी. मैं तलाक लेना चाहती हूं. पत्नी लगातार दाढ़ी कटाने की बात कहकर शादी तोड़ने की धमकी देती रहती है. हालात यह है दाढ़ी के कारण घर-परिवार की शांति भंग हो गई है. पत्नी उनसे और अपने सास-ससुर से लड़ती रहती है.
शादी बचाने की पहल करे पुलिस- पीड़ित
एसएसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे इमाम की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. इमाम ने वहां मौजूद दूसरे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से शादी बचाने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा है समय रहते पहल नहीं की गई तो उनकी शादी टूट जाएगी. उन्हें इंसाफ चाहिए. वो पत्नी के बगैर नहीं रह सकते हैं. अब, पुलिस शादी बचाने की पहल करे. मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बात की जाएगी.
Also Read: अलीगढ़ में 19 दिसंबर से नुमाइश की शुरुआत, इन कार्यक्रमों का ले सकेंगे आनंद