धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्कूल में 400 से 500 महिला-पुरुष प्रार्थना सभा के लिए जुटे थे. इस बीच स्थानीय ग्रामीण पहुंचे एवं धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना था कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकतर लोग वहां से फरार हो गये. प्रार्थना सभा के लिए कोडरमा ही नहीं, बल्कि बिहार के नवादा और गया जिले से भी काफी संख्या में महिला-पुरुष जुटे थे.
प्राचार्य समेत चार लोग हिरासत में
हो-हंगामे की खबर के बाद तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों ने भी इस मामले में आवेदन देकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
Also Read: अच्छी खबर : कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास व आईटीसीटी लैब से लैस है जामताड़ा का यह स्कूल, हो रही हाईटेक पढ़ाई
स्कूल की आड़ में धर्म परिवर्तन करने का आरोप
बता दें कि कुछ माह पहले भी यहां प्रार्थना सभा को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां स्कूल की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नाबालिग बच्चे और बच्चियों को भी धर्म परिवर्तन के लिए माइंडवाश किया जा रहा है.
पुलिस प्रशासन से शिकायत
ग्रामीणों के साथ मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, पंसस पिंटू यादव समेत कई ग्रामीण वहां पहुंचे और इस मामले की शिकायत प्रशासन से की. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पहले भी इस मामले में पुलिस के पहुंचने पर इस तरह का आयोजन नहीं करने की बात स्कूल प्रबंधन द्वारा कही गई थी. इसके बावजूद प्रार्थना सभा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. वहीं, तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. जांच की जा रही है.
संस्था के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रही थी सभा : प्राचार्य
इधर, धर्मांतरण के आरोप को स्कूल के प्राचार्य मानवली ने खारिज किया है. प्राचार्य ने कहा कि संस्थान के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि इसमें धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नही है. लोग स्वेच्छा से इस सभा में शामिल होने पहुंचे थे.
Also Read: झारखंड के सहायक शिक्षकों को ठग रही हेमंत सरकार, हम देंगे सम्मान : रघुवर दास