नगर निगम प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन शुरू, सुरक्षा के लिए आगरा को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया

नगर निगम प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा के लिए आगरा को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया है. आगरा में अब महापौर की सीट के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वहीं 100 वार्ड में अब 510 प्रत्याशी मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2023 4:02 PM
feature

आगरा. आगरा के नगर निगम कार्यालय में आज निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने शहर को 41 जोन में विभाजित किया है. 128 सेक्टर बनाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. आगरा में अब महापौर की सीट के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वहीं 100 वार्ड में अब 510 प्रत्याशी मैदान में हैं. गुरुवार को प्रत्याशियों ने तीन विकल्प के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को अपना आवेदन दाखिल कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से निकाय चुनाव से पहले करीब 17422 लोगों को 10 दिन के लिए पाबंद कर दिया है.

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर

29 गैंगस्टर गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं. असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस लगातार अपनी नजर बनाई हुई है. वहीं जिन लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस हैं. उन्हें भी जमा कराया जा रहा है. नगर निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल रखने और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन में सख्त रवैया अपनाया है. जिसके लिए आगरा जिले को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया है. जोन और सेक्टरों में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है.

Also Read: गोरखपुर केंद्रीय विद्यालय के दोनों ब्रांचों में प्रवेश आज से शुरू, दूसरी सूची इस दिन की जाएगी जारी
अधिकारियों को दिशा निर्देश

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सूर सदन में आज ट्रेनिंग प्रोग्राम में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. चुनाव में होने वाले मतदान और मतगणना को लेकर कर्मचारियों को एडीओ शैलेंद्र सिंह सोलंकी और राकेश कर्दम व वीडीयो सुनील पाराशर एवं चेतन शर्मा ने ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग में सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने भी हिस्सा लिया. साथ ही ट्रेनिंग प्रोग्राम में जिले के कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version