फिल्म ‘पुष्पा- द रूल’ का पहला लुक इस दिन आएगा
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- द रूल’ को लेकर खुशखबरी है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में तेजी से चल रही है और इसके अभी तक दो शेड्यूल पूरे हो चुके है. अब मेकर्स जल्दी ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी करने वाले है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन अपने 41वें जन्मदिन 8 अप्रैल को पुष्पा 2 की पहली झलक जारी करेंगे.
अल्लू अर्जुन का बर्थडे होगा खास
इस रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने बताया कि अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन को अपने फैंस के लिए खास बनाना चाहते है. इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर पहला टीजर लुक या एक छोटी सी झलक जारी करने का फैसला किया है. बता दें कि एक्टर अपने बर्थडे अपने घर हैदराबाद में अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे. फिल्म का निर्देशन कमान सुकुमार कर रहे है और मूवी अगले साल मार्च-अप्रैल में रिलीज होगी.
Also Read: अल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी ने कच्चा बादाम पर जमकर किया डांस, फैंस बोले- पुष्पा की बेटी किसी से कम नहीं
जानें कितनी हुई थी फिल्म पुष्पा की कमाई
बता दें कि, पहली फिल्म में अर्जुन एक लॉरी ड्राइवर बने चंदन तस्कर की भूमिका निभाते नजर आए थे. फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. फिल्म ने अकेले अपने डब किए गए हिंदी संस्करण से 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. फिल्म के गाने श्रीवल्ली और ओ अंतावा को भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को एक सिग्नेचर स्टेप भी दिया और मैं झुकेगा नहीं डायलॉग खूब वायरल हुआ.