अलीगढ़: असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति किया क्षतिग्रस्त, नई प्रतिमा लगाकर प्रशासन ने किया मामला शांत

स्वतंत्रता दिवस के दिन असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2023 4:33 PM
feature

Aligarh: अलीगढ में स्वतंत्रता दिवस के दिन असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने से इलाके में रोष व्याप्त हो गया. मूर्ति की छतिग्रस्त की सूचना पर भीम आर्मी के समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी किया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गये है. पुलिस ने समझा-बूझकर ग्रामीणों को शांत किया है. घटना थाना छर्रा क्षेत्र के सिरोली इलाके की है.

भीम आर्मी ने कार्रवाई की मांग की

बताया जा रहा है कि सिरौली इलाके में बी आर अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात सामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया . इस घटना को लेकर भीम आर्मी के लोग मौके पर पहुंच गए और प्रतिमा तोड़ने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी करने लगे, हालांकि घटना को लेकर थाने में तहरीर दे दी गई है. यह अंबेडकर की प्रतिमा ग्राम समाज की भूमि पर स्थापित है. मूर्ति का दाहिना हाथ अराजक तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, हालांकि मूर्ति परिसर में करीब 6 फीट ऊंची चारों तरफ से बाउंड्री वॉल है और गेट भी लगा है. जिस पर ताला हमेशा लगा रहता है.

भीम आर्मी जिला प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया बाबा साहब की प्रतिमा खंडित की गई है. प्रशासन से मांग की है कि जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर मूर्ति खंडित की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाए. आजाद उधम सिंह ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ा गया है. इसे भीम आर्मी के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो अपने आप को सामंतवादी समझते हैं और महापुरुषों की प्रतिमा तोड़कर अपमान करते हैं. भीम आर्मी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. पहले भी यहां प्रतिमा खंडित की गई थी. ग्रामीण आक्रोशित है. लोगों की भावनाएं आहत हो रही है. वही भीम आर्मी ने जिला प्रशासन से जल्द नई प्रतिमा लगाने की मांग की है.

नई प्रतिमा लगवाने के आश्वासन पर हुआ मामला शांत

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने मौके पर मुआयना किया. मूर्ति की रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है. वही तहरीर प्राप्त कर थाना छर्रा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना पर तत्काल भारी तादात में पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई, नई प्रतिमा लगवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version