Brahmastra: अयान मुखर्जी से इस वजह से नाराज हो गये थे अमिताभ बच्चन, सामने आई वजह

रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने दावा किया कि अमिताभ बच्चन कथित तौर पर अयान के विलंबित शेड्यूल और रीशूट से परेशान थे. सूत्र ने यह भी दावा किया कि बिग बी ने करण जौहर से कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ब्रह्मास्त्र को मुश्किल हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 6:11 PM
an image

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इसमें अमिताभ बच्चन, दक्षिण के सुपरस्टार नागार्जुन और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्रशंसक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस बीच खबरें हैं कि अमिताभ बच्चन फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी से ‘बहुत परेशान’ हुए थे, जब वे ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे थे.

बिग बी ने परेशान होकर करण से की थी मुलाकात

बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने दावा किया कि अमिताभ बच्चन कथित तौर पर अयान के विलंबित शेड्यूल और रीशूट से परेशान थे. सूत्र ने यह भी दावा किया कि बिग बी ने करण जौहर से कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ब्रह्मास्त्र को मुश्किल हो सकती है.

फिल्म में पैसा लगाना बंद कर देना चाहिए

रिपोर्ट के अनुसार, “अमिताभ बच्चन बहुत ही अनुशासित अभिनेता हैं. अयान मुखर्जी के विलंबित शेड्यूल और रीशूट से बहुत खुश नहीं थे. एक समय वो भी आया जब बिग बी अयान से थक गया थे और बहुत परेशान हो गये थे. वो फिल्म के निर्माता करण जौहर से भी मिले थे कि अयान अपना समय बर्बाद कर रहा है और उसे फिल्म में पैसा लगाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि अयान की फिल्म जिस गति से जा रही है वो मुश्किल में फंस सकते हैं.”

अब अमिताभ बच्चन को बहुत उम्मीद है

हालांकि वेबसाइट ने यह भी दावा किया कि अमिताभ बच्चन अब ‘बहुत आशान्वित’ हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, “अभी अमिताभ बच्चन को बहुत उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम करेगी और हर कलाकारा ने फिल्म में बहुत मेहनत की और इसे अपने पांच साल दिए हैं.”

Also Read: कंगना रनौत ने महेश भट्ट पर साधा निशाना, बोलीं- अपना असली नाम क्यों छिपा रहे हैं?
9 सितंबर को रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र

गौरतलब है कि, ब्रह्मास्त्र में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एकसाथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में खबर आई थी कि बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन अच्छी एडवांस बुकिंग दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि ब्रह्मास्त्र पहले ही 10,000 से अधिक टिकट बेच चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version