क्या कभी प्रधानमंत्री बनना चाहते थे? फैन के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने यूं दिया जवाब…
Amitabh Bachchan : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ऐसे कलाकारों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहते ही हैं यूजर्स के सवालों पर भी तुंरत रिएक्ट करते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इन दिनों वह घर पर हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं.
By Budhmani Minj | April 18, 2020 2:29 PM
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ऐसे कलाकारों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहते ही हैं यूजर्स के सवालों पर भी तुंरत रिएक्ट करते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इन दिनों वह घर पर हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं. महानायक लगातार ब्लॉग भी लिख रहे हैं. उन्हें ब्लॉग लिखते हुए 12 साल पूरे हो गये हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी. इस दौरान फैन ने पूछा क्या वह प्रधानमंत्री बनना चाहते थे? अब इसपर अमिताभ बच्चन का जवाब वायरल हो रहा है.
T 3504 – 12 YEARS of my Blog today .. began first DAY on 17th April 2008 .. today 4424 DAYs , thats four thousand four hundred and twenty four days of writing my Blog .. EVERYDAY , without missing out a single day .. ! Thank you my Ef .. love and because of you ..❤️🙏 pic.twitter.com/S7IHHLb9tr
दरअसल अमिताभ बच्चनने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों कोलाज साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘आज मेरे ब्लॉग के 12 साल पूरे हुए..17 अप्रैल 2008 को इसकी शुरूआत हुई थी.. आज 4424वां दिन है यानी कि मेरे ब्लॉग लिखने के चार हजार चार सौ चौबीस दिन.. हर दिन बिना चूके मैं हर रोज लिखता हूं..! आप सभी को धन्यवाद.. आपके प्यार व आपके बिना यह संभव नहीं हो पाता.’ इसपर फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया.
एक फैन ने पूछा- ‘सर, आप कभी देश का पीएम बना चाहते थे?’ इस कमेंट को पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने तुरंत जवाब दिया और कहा- ‘अरे यार सुबह सुबह शुभ शुभ बोलो’ साथ में लाफ्टर वाला इमोजी भी बनाया है. अमिताभ बच्चन का यह जवाब फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने जीत हासिल की थी लेकिन तीन साल बाद उन्होंनक इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि महानायक फिल्मों में सक्रिय है और एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ इसी महीने रिलीज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण अब रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
T 3405 – …. अच्छा , एक और बात तय है , इन दिनों … जब फ़ोन आए , तो ये भी नहीं कहा जा सकता की ' साहेब घर में नहीं है ' !!!😜 pic.twitter.com/NisaBoIO6p
इसके अलावा महानायक ने एक और ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा,’ अच्छा , एक और बात तय है , इन दिनों … जब फ़ोन आए , तो ये भी नहीं कहा जा सकता की ‘ साहेब घर में नहीं है ‘ !!!’ उन्होंने इसके साथ अपनी एक पुरानी तसवीर और लाफ्टर वाला कार्टून शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो वह रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और नागराज मंजुले की ‘झुंड’ में नजर आने वाले हैं.’