अमिताभ बच्चन ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से प्रशंसकों का किया धन्यवाद

अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "कृतज्ञता और हमेशा प्यार... आपकी चिंता और दुआओं के लिए." उन्होंने कहा, "आपकी प्रार्थनाएं इलाज हैं." एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रशंसकों को होली की शुभकामनाएं भी दी.

By Budhmani Minj | March 7, 2023 12:51 PM
an image

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आनेवाली फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग दौरान घायल हो गए थे. हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी दाहिनी पसली की मांसपेशी फट गई. मुंबई लौटने से पहले उनका इलाज हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में किया गया. उन्हें कुछ समय के लिए आराम करने की सलाह दी गई है और दर्द के राहत के लिए वो दवाईयां ले रहे हैं. अब बिग बी ने अपना हेल्थ अपडेट साझा किया है.

अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को किया धन्यवाद

उन्होंने अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, “कृतज्ञता और हमेशा प्यार… आपकी चिंता और दुआओं के लिए.” उन्होंने कहा, “आपकी प्रार्थनाएं इलाज हैं.” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रशंसकों को होली की शुभकामनाएं भी दी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें ठीक होने में एक हफ्ते लगेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो आवश्यक गतिविधियों के लिए ही सिर्फ मोबाइल पर उपलब्ध हैं. बाकी वो पूरी तरह से आराम कर रहे हैं.


प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान लगी चोट

अमिताभ बच्चन (80) ने सोमवार को अपने निजी ब्लॉग में यह जानकारी दी कि, ”हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन सीन फिल्माते समय घायल हो गया. ‘रिब कार्टिलेज’ टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फट गया है. शूट रद्द करना पड़ा. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन किया गया और चिकित्सकों की सलाह पर वापस घर लौट आया…’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ सांस लेते समय काफी दर्द हो रहा है. ठीक होने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं…दर्द के लिए कुछ दवाएं भी ले रहा हूं.’’

Also Read: अजय देवगन की भोला में विलेन का किरदार निभायेंगे दीपक डोबरियाल, कहा- किसी को इंडस्ट्री में उम्मीद नहीं है कि..
12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

‘प्रोजेक्ट के’ को तेलुगु और हिंदी भाषा में एक साथ शूट किया जा रहा है. दीपिका की तेलुगु फिल्म की शुरुआत है और प्रभास के साथ उनकी पहली फिल्म भी है. एक्शन फिल्म के 2023 में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है. निर्माताओं ने इस साल की शुरुआत में दीपिका के जन्मदिन पर उनका पहला लुक जारी किया था. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version