28th KIFF: 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर से, अमिताभ बच्चन करेंगे उद्घाटन

पश्चिम बंगाल में 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज 15 दिसंबर से होने जा रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा. इस बार 28वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेट पैक अवार्ड के साथ इसे 5 वर्गो में बांटा गया है.इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के विभिन्न देशों से लोग भाग लेते हैं.

By Shinki Singh | November 24, 2022 4:52 PM
an image

पश्चिम बंगाल में 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज 15 दिसंबर से होने जा रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा. करीब ढाई दशक के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल में दूसरी बार हो रहा है. इस बार फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन व जया बच्चन शामिल होंगे. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ) देश में गोवा फिल्म फेस्टिवल के बाद बड़े फिल्म फेस्टिवलों में से एक है. पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के विभिन्न देशों से लोग भाग लेते हैं.

Also Read: West Bengal : कटाई शेख का बड़ा बयान :अनुब्रत मंडल ने जबरन मेरे बेटे से लॉटरी का टिकट छीन लिया था
फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल में दूसरी बार हो रहा है 

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से ही फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो रहा था. वहीं इस साल स्थिति बेहतर होने पर कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 27वां संस्करण 25 अप्रैल से शुरू हुआ और एक मई तक चला था . उस दौरान फेस्टिवल में 40 देशों की 163 फिल्में दिखाई गई थीं. वहीं, अब 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है .

टॉलीवुड अभिनेता राज चक्रवर्ती ही संभालेंगे चेयरमैन पद

पिछले 3 सालों से बांग्ला फिल्म जगत के अभिनेता राज चक्रवर्ती ही आयोजन कमेटी का चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं. इस साल भी चेयरमैन पद वही संभालेंगे. दरअसल बीच में राज चक्रवर्ती ने आयोजन कमेटी का चेयरमैन पद छोड़ने इच्छा जाहिर की थी पर ऐसा नहीं हुआ . वहीं पिछले साल विशिष्ट अतिथि शत्रुघ्न सिन्हा थे. इस बार बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन व पत्नी जया बच्चन का नाम सामने आ रहा है.

Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल के लॉटरी कांड में नानूर के नूर अली के घर पहुंची सीबीआई
28वें फिल्म फेस्टिवल क्या रहेगा खास

इस बार 28वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेट पैक अवार्ड के साथ इसे 5 वर्गो में बांटा गया है. इन पांच वर्गों में मूविंग इमेज, भारतीय भाषा की फिल्में,शॉर्ट फिक्शन, डॉक्यूमेंटरी शामिल है. इसके साथ ही कई नए वर्ग शामिल किए गए.आयोजन कमेटी का कहना है कि पहली बार कोरोना के बाद पूर्ण रूप से फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में हमारे लिए यह खुशी की बात है कि ऐसे में विदेशों से प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ेगी.

Also Read: विपक्ष पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि बात कोर्ट तक जा रही है, इसलिए शिक्षक नियुक्ति अटकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version