Amitabh Bachchan ने शोरूम में जाकर खरीदी Tata Safari एसयूवी कार! तस्वीर वायरल
टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉनच कर दिया है. ग्लोबल एनसीएपी की ओर से उसे फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. हालांकि, टाटा सफारी प्रीमियम एसयूवी कार की कीमत शोरूम में 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 27.34 लाख रुपये तक जाती है.
By KumarVishwat Sen | December 9, 2023 9:21 AM
Amitabh Bachchan lookalike Shashikant Pedwal bought Tata Safari SUV: बॉलीवुड के सुपरस्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अगर किसी कार के शोरूम में जाकर खुद के लिए गाड़ी खरीदते हुए दिखाई दे जाएं, तो आप चौंकेंगे या नहीं? हर कोई चौंक सकता है, क्योंकि हर किसी को ये लगता है कि अमिताभ बच्चन जैसी मशूहर हस्तियों को कोई सामान खरीदने के लिए किसी दुकान पर जाने की क्या जरूरत है? हालांकि, मशहूर हस्तियां सामान खरीदती हैं और उनका इस्तेमाल भी करती हैं. ऐसी ही चौंकाने वाली एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. वह तस्वीर अमिताभ बच्चन की है, जो किसी कार के शोरूम में जाकर खरीदने की है. तस्वीर को देखने के बाद लगता है कि वे किसी दूसरी महिला के साथ टाटा सफारी एसयूवी के पास खड़े हैं, जिसे उन्होंने खरीदा है. लेकिन, हकीकत यह नहीं है. दरअसल, ये तस्वीर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल की है. उन्होंने अभी हाल ही में टाटा सफारी एसयूवी कार खरीदी है और उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
दरअसल, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल का जन्म महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक गांव में हुआ है. शशिकांत सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन जैसा दिखने के लिए प्रसिद्ध हैं. उनकी आवाज और चाल-ढाल बिल्कुल अमिताभ बच्चन जैसी ही है. वे पिछले 15 सालों से अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो शशिकांत बचने में पाव बेचकर गुजारा करते थे. इससे उन्हें रोजाना दो रुपये की कमाई हो जाती थी. जब वे 10वीं कक्षा में गए, तो उनके दोस्तों ने बताया कि वे बिल्कुल अमिताभ बच्चन की तरह दिखाई देते हैं. उन्हें जब इसका एहसास हुआ, तो उन्होंने अपने लुक और चाल-ढाल पर काम करना शुरू कर दिया. शुरुआती दिनों में वे ऑर्केस्ट्रा में काम करने लगे. अब वे स्टेज पर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.
टाटा सफारी एसयूवी कार की प्राइस
टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉनच कर दिया है. ग्लोबल एनसीएपी की ओर से उसे फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. हालांकि, टाटा सफारी प्रीमियम एसयूवी कार की कीमत शोरूम में 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 27.34 लाख रुपये तक जाती है. यह कुल चार वेरिएंट में आती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंप्लिश्ड शामिल है. इसके अलावा, इसमें सात कलर ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सफायर, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट, ओबेरॉन ब्लैक, सुपरनोवा कॉपर और लूनार स्लेट शामिल हैं. यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फगरेशन में आती है. इसके बूट स्पेस की बात करें, तो थर्ड रो सीट को फोल्ड करने के बाद इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वहीं, सेकंड रो सीट को फोल्ड करने के बाद 827 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
टाटा सफारी एसयूवी में 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है. वहीं, इसके माइलेज की बात करें, तो इसके मैनुअल वेरिएंट में 16.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसके अलावा, इसका ऑटोमैटिक 14.50 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देता है.
टाटा सफारी एसयूवी के फीचर
टाटा सफारी एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें जेस्चर इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ, 6 सीटर वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट व सेकंड रो सीट, एयर प्योरिफायर, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और 4-वे पावर्ड इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ को-पैसेंजर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी शामिल कर दिया गया है. वहीं, बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है.