अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का निधन

Amjad Khan brother Imtiaz Khan passes away: टीवी अभिनेत्री कृतिका देसाई के पति इम्तियाज खान का निधन हो गया. यह एक एक्‍टर और डायरेक्‍टर थे. उन्होंने हलचल, प्यारा दोस्त, यादों की बारात और नूरजहां सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया था.

By Budhmani Minj | March 17, 2020 2:27 PM
an image

टीवी अभिनेत्री कृतिका देसाई के पति इम्तियाज खान का निधन हो गया. यह एक एक्‍टर और डायरेक्‍टर थे. उन्होंने हलचल, प्यारा दोस्त, यादों की बारात और नूरजहां सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया था. इम्तियाज अपने पीछे अपनी पत्नी कृतिका और बेटी आयशा को छोड़ गये हैं. वह बॉलीवुड एक्टर अमजद खान के भाई थे.

स्वर्गीय इम्तियाज और उनके भाई अमजद खान के साथ उनकी दोस्त और अभिनेत्री अंजू महेंद्रू ने एक तस्वीर साझा की है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ एक बार! आपकी आत्‍मा को शांति मिले मेरे दोस्‍त @Imtiaz Khan.’

इम्तियाज के साथ फिल्म ‘गैंग’ में काम कर चुके अभिनेता जावेद जाफरी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया,’ अनुभवी कलाकार इम्तियाज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. मैंने उनके साथ फिल्म ‘गैंग’ में काम किया था. वह बेहद अच्‍छे कलाकार और शानदार व्‍यक्तिव के धनी थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

इम्तियाज की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वह 77 वर्ष के थे. उनका इंडस्‍ट्री से पुराना नाता रहा है. उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया लेकिन वे कामयाबी हासिल नहीं कर पाये.

इम्तियाज खान की पत्‍नी कृतिका देसाई टीवी की एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्‍होंने शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, उतरन, कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन जैसे कई बेहतरीन शो में अहम भूमिका निभाई है. कई दिग्गज अभिनेता, निर्माता-निर्देशक इम्तियाज खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version