Anant Ambani and Radhika Wedding: जाने-माने उद्योगपति और अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के विवाह रस्म जारी है. सोमवार को हल्दी सेरेमनी किया गया. जिसमें कई दिग्गज लोग शामिल हुए. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी समारोह में मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी खास अंदाज में नजर आए. समारोह में फेमस गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी गायिका दीपा नारायण झा शामिल हुए. हल्दी समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. वहीं अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भजन गाकर देश में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर का गीत मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने पसंद किया. इतना ही नहीं अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश-विदेश के अतिथियों को बुलाने के लिए अनोखा आमंत्रण पत्र तैयार कराया, जिसमें माधवी की आवाज में है. माधवी मधुकर ने बताया कि 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी के मंडप पर उनकी आवाज में विष्णु सहस्त्र नाम बजेगा. अंबानी परिवार व रिलायंस कंपनी के बड़े पदाधिकारियों की ओर से उनके गीत के लिए पैसे का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने सम्मानपूर्वक इंकार कर दिया. दरअसल उनका कहना है कि अंग क्षेत्र की बेटी के गाये गीत को पसंद करना ही बड़ी बात है. बता दें कि 12 जुलाई को शादी समारोह स्थल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में माधवी की आवाज में विष्णु शहस्त्र नाम ही गूंजेगा.
Anant-Radhika Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी, कई दिग्गज हुए शामिल
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे