अलीगढ़: बिजली कटौती से आक्रोशित किसानों ने बिजली घर पर जड़ा ताला, कटौती के विरोध में धरने पर बैठे लोग

यूपी के अलीगढ़ में बिजली कटौती को लेकर किसान आक्रोशित है. किसान अपनी धान की फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है. जिससे आक्रोशित किसानों ने बिजली घर पहुंचकर ताला जड़ दिया. इस दौरान एक किसान ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की.

By Radheshyam Kushwaha | July 3, 2023 7:01 PM
feature

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली कटौती से किसान परेशान है. ग्रामीण क्षेत्र में केवल 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. जिससे किसान आक्रोशित है. किसान अपनी धान की फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है. सोमवार को पिसावा क्षेत्र में पल्सेड़ा बिजली घर से जुड़े गांव में विद्युत कटौती से किसान आक्रोशित हो गए. इसके बाद बिजली घर पहुंचकर ताला जड़ दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक किसान ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की. वहीं टप्पल उपकेंद्र पर भी किसानों ने प्रदर्शन किया. टप्पल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि बिजली नहीं मिल रही है.

बिजली की किल्लत से किसान परेशान

पलसेड़ा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि पांच दिन से पलसेरा फीडर से बाजौता, लालगढ़ी, निगुना शुगना में बिजली नहीं आ रही है. केवल पांच मिनट बिजली आती है. उसके बाद काट देते हैं. धान की खेती जो लगी है, वह खराब होकर सूख रही है. किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, जूनियर इंजीनियर का मोबाइल बंद है. इसलिए आक्रोशित गांव वालों ने बिजली घर पर ताला लगा दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर एसडीओ प्रवीन कुमार पहुंचे. जिससे किसानों ने पर्याप्त मात्रा में बिजली दिए जाने की मांग की है. सुनील कुमार ने बताया कि किसानों की फसल बर्बाद न हो, क्योंकि इसमें किसानों की बड़ी लागत लगती है.

धान की फसल के लिए पानी की जरुरत

वहीं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव नवाब सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की स्थिति बहुत खराब है. किसान परेशान है. लो वोल्टेज, ओवरलोडिंग और जर्जर लाइन की वजह से यह परेशानी आ रही है. वहीं, बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मियों की भी लापरवाही है. किसान नेता नवाब सिंह बताते हैं कि धान के लिए इस समय पानी चाहिए. जो मिल नहीं पा रहा है. चार-पांच घंटे की बिजली में खेती में सिंचाई नहीं हो पा रही है.

Also Read: यूपी के कौशांबी में तांत्रिक के दरवाजे पर महिला ने जहर खाकर दी जान, मां के बाद बेटी से गलत करने का आरोप
दिल्ली में मिल रही 24 घंटे बिजली

वहीं, बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी ने लालटेन जुलूस निकाला. सेंटर प्वाइंट चौराहे से कलेक्ट्रेट तक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. अघोषित बिजली कटौती से जनता परेशान है. जब कि दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती के 24 घंटे बिजली जनता को दे रही है . आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोनिका थापर ने बताया कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती की 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है. तो यूपी की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती की 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है.

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version