करीना के शो पर अनिल कपूर ने किया खुलासा, बताया- इस फिल्म के लिए ली थी ‘बेबो’ ने मोटी रकम

Anil Kapoor On Kareena Kapoor : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की गिनती एवरग्रीन एक्टर्स में होती है और वो फ़िटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. हाल ही में अनिल बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के शो 'व्हाट विमेन वांट' में बतौर गेस्ट बनकर गए थे. इस दौरान एक्टर ने बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस के अंतर पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि करीना ने उनसे एक फिल्म के लिए हीरो से ज्यादा फीस की मांग की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 7:43 AM
an image

Anil Kapoor On Kareena Kapoor : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की गिनती एवरग्रीन एक्टर्स में होती है और वो फ़िटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. हाल ही में अनिल बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के शो ‘व्हाट विमेन वांट’ में बतौर गेस्ट बनकर गए थे. इस दौरान एक्टर ने बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस के अंतर पर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि करीना ने उनसे एक फिल्म के लिए हीरो से ज्यादा फीस की मांग की थी.

दरअसल, करीना कपूर ने अपने शो में अनिल कपूर से पूछा, हॉलीवुड के कई कलाकार इस बात पर अटल रहते हैं कि वह उन्हीं अभिनेत्रियों के साथ काम करेंगे, जिन्हें उनके समान वेतन मिलेगा. तो क्या बॉलीवुड में भी इस प्रकार का प्रयास होना चाहिए. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘तुमने मुझसे बहुत ज्यादा पैसा लिया था.’

अनिल कपूर का जवाब सुनकर करीना कपूर पहले चौंक गई. इसके बाद बेबो ने कहा, ‘हम बीच की दीवार को तोड़ रहे थे. हम अभी भी वह कर रहे हैं लेकिन जैसा आपने कहा, बहुत से लोग अभी भी हैं.’ जिसके बाद एक्टर ने बताया कि फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए करीना ने प्रोड्यूसर्स से बहुत ज्यादा फीस मांग की थी. उन्होंने कहा, ”प्रोड्यूसर्स ने मुझे बताया कि यार ये तो हीरो से भी ज्यादा पैसे मांग रही है. मैंने बोला दे दो. बेबो जो मांग रही दे दो.”

Also Read: The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखा हॉट अंदाज, तो ‘नागिन’ एक्ट्रेस सुरभि ज्‍योति शिमरी ड्रेस में…

आगे बातचीत में अनिल कपूर ने कहा, उन्होंने फीमेल को स्टार्स से कुछ कम रहने में कोई परेशानी नहीं है, ऐसा कई मौके पर हुआ है. ‘ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें लीडिंग एक्ट्रेस ने ज्यादा पैसे लिए, लेकिन मैंने खुशी खुशी किया’. बता दें कि इस शो में एक्टर अनुराग कश्यप के साथ पहुंचे थे.

गौरतलब है कि नए साल में करीना कपूर और सैफ अली खान के घर खुशखबरी आने वाली हैं. करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. इस दौरा करीना अपने सभी प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को भी पूरा कर रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version