बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह और सकीना बन बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. दोनों की फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला.
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने खुलासा किया है कि गदर 2 की टीम का माननाहै कि अन्य हीरों भी हथौड़ा का सीन अपनी एक्शन फिल्मों में कर सकते थे और वो लोग अच्छे भी लगते. उन्होंने आगे कहा, कि टीम को यकीन है कि जिस तरह से सनी देओल ने दृश्य में अभिनय किया था, वैसा कोई भी नहीं कर सकता था.
चर्चित सीन के बारे में बोलते हुए, अनिल ने कहा कि वह अपने टीम के 10-15 लोगों की एक टीम के साथ बैठे थे और हथौड़ा सीन पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ”मैंने उनसे पूछा, ‘जो बॉलीवुड और साउथ के बड़े-बड़े हीरो हैं, वो ये सीन करते तो कैसा लगता सभी ने एकमत से कहा, ‘वो लोग करते’ तो भी अच्छा लगता, लेकिन जैसे सनी सर लग रहे हैं, वैसा कोई नहीं लगता.”
अनिल ने गदर 2 पर सनी देओल की पहली प्रतिक्रिया भी साझा की. उन्होंने कहा, “सनी ने मुझसे कहा, ‘गदर इतनी बड़ी हिट है, उसकी एक विरासत है. फिर ऐसे कल्ट फिल्म को दोबारा क्यों बनानी हैं.”
मैंने जवाब दिया, ‘क्योंकि पूरा हिंदुस्तान चाहता है की’ गदर 2 बनें.. हमें लोगों की बात सुननी चाहिए’. तभी वह एक बातचीत के लिए सहमत हुए. जबउन्होंने कहानी सुनी, तो उनकी आंखों में आंसू आया और फिर हमने शूटिंग शुरू कर दी.
गदर 2 में सनी को अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ फिर से जोड़ा गया है, जो नई फिल्म में सकीना और जीते की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं. सनी भी पहली फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से तारा सिंह के अपने अवतार में वापस आ गए हैं. दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने फिल्म में अपनी आवाज दी है.
अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए, सनी देओल ने कहा था, “मैं गदर: एक प्रेम कथा के लिए फैंस के अटूट समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि गदर 2 दोगुना एक्शन, इमोशन और मनोरंजन प्रदान करेगा.”
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे