नये नियम की ओर इशारा
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इस गाने के ऊपर मीम बनाया है और उसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसके साथ आनेवाले एक जनवरी से प्रभाव में आनेवाले उस नियम के बारे में इशारा गया है, जिसके तहत ग्राहकों को सिम लेने के लिए सिर्फ onetime KYC की जरूरत पड़ेगी. इसका मतलब यह कि आपको बार बार हर सिम के लिए अलग अलग डॉक्यूमेंट और ID proof देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 1 जनवरी 2024 से आपको सिर्फ Onetime KYC की जरूरत होगी.
सिम कार्ड पर क्या है नया नियम
भारत सरकार ने हाल ही में सिम कार्ड खरीदने और बेचने पर कुछ नये नियमों को लागू किया है. नये सिम कार्ड नियमों के अनुसार टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने SIM card खरीदने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है और एक नया निर्देश जारी किया है. अंगरेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, DoT 1 जनवरी से नये नियम को सुचारू रूप से लागू कर देगी, जिसमें बताया जा रहा है कि ग्राहकों को बहुत से फायदे मिलने वाले हैं.
आसानी से मिलेगा सिम कार्ड
नये नियमों के मुताबिक, नया सिम लेने के लिए ग्राहकों को पेपर बेस्ड केवाईसी की जगह सिर्फ eKYC की जरूरत पड़ेगी. इसका मतलब यह कि आपको बार बार हर सिम के लिए अलग अलग डॉक्यूमेंट और ID proof देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. 1 जनवरी 2024 से आपको सिर्फ Onetime KYC की जरूरत होगी. इस नये नियम से होनेवाले फायदों की बात करें, तो इससे SIM कार्ड जल्दी एक्टिवेट हो जाएगा. वहीं, सिम कार्ड से होनेवाले फ्रॉड काफी हद तक कम हो जाएंगे. इसके साथ ही, अब SIM कार्ड इश्यू होने में धोखाधड़ी के मामले भी घट जाएंगे.