Ankita Lokhande और Vicky Jain का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू, ग्रीन साड़ी में एक्ट्रेस दिखीं बेहद खूबसूरत
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और कपल ने इसकी फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है. तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 1:58 PM
Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ जल्द ही शादी करने वाली हैं. कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है और एक्ट्रेस ने कुछ तसवीरें पोस्ट की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. प्री वेडिंग फंग्शन्स की ये फोटो काफी खूबसूरत है.
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग दो तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इसे शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, पवित्र. साथ ही हैशटैग #AnViKiKahani भी यूज किया. तसवीरों में एक्ट्रेस ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है और माथे पर टीका लगाया हुआ है. उन्होंने गले में साड़ी से मैच करता नेकलेस भी पहना हुआ है.
वहीं, विक्की जैन क्रीम कलर के कुर्ते में दिख रहे है. मराठी तरीके से वो रस्मों को पूरा करते नजर आ रहे है. तसवीरों में अंकिता लोखंडे और विक्की काफी खुश नजर आ रहे है. विक्की ने भी दो तसवीरें शेयर की है, जो बेहद खूबसूरत है. इसके कैप्शन में मराठी में उन्होंने लिखा है, “मी आमच्यवर प्रेम करतो” लेकिन “पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त.
फोटोज वायरल होते ही फैंस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बधाई देने लगे. अंकिता द्वारा शेयर किए गए तसवीरों पर एक यूजर ने लिखा, क्वीन एंड किंग. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों हमेशा साथ रहना. एक दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान आप दोनों की जोड़ी बनाए रखे. कई यूजर्स ने इसपर दिल बनाकर कमेंट किया.
गौरतलब है कि अंकिता और विक्की पिछले तीन साल से साथ हैं. दोनों अक्सर साथ में पार्टी या किसी इवेंट में नजर आते है. लवबर्ड्स साथ में फोटोज शेयर करने से भी पीछे नहीं हटते और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए खुलकर प्यार बरसाते है.