अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी में राजस्थानी खाने का लगेगा तड़का, रेड- व्हाइट फूलों से सजाया जा रहा मंडप
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ आज शादी कर रही हैं. शादी में खाने का मेन्यू और मंडप काफी खास होने वाला है. मंडप को लाल और सफेद फूलों से सजाया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 4:01 PM
Ankita Lokhande Wedding: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ आज शादी के बंधन में बंध जाएंगी. कपल मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी करने जा रहे है. शादी से पहले दोनों ने मेहंदी, हल्दी औऱ सगाई की तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया था. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, वेडिंग वेन्यू को लाल और सफेद फूलों से सजाया जा रहा है.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बीती रात कॉकटेल पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. जिसकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहे है. इस पार्टी में कंगना रनौत, एकता कपूर, सृष्टि रोडे और माही विज, जय भानुशाली और भी कई स्टार्स शामिल हुए. कपल मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी कर रहे है और वेडिंग वेन्यू की तसवीर सामने आई है.
पिंकविला के अनुसार, शादी के मंडप को लाल और सफेद फूलों से सजाया गया है. मंडप को और अधिक शाही दिखाने के लिए मंदिर जैसी संरचना का निर्माण किया गया है. खबर के मुताबिक शाम को शादी की रस्म शुरू हो जाएगी. बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे है.
वहीं, पिंकविला के अनुसार, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में खाने का मेन्यू भी काफी खास होने वाला है. मेनू में राजस्थानी व्यंजनों का बोलबाला है जिसमें गट्टे की सब्जी शामिल है, और भी बहुत कुछ. पनीर खुरचन, ज़कुटी पनीर, दही वड़ा और वेजिटेबल नूडल्स भी हैं. इसके अलावा मिठाई की भी काफी वेराइटी है.
अंकिता लोखंडे ने लेटेस्ट में अपने इंस्टाग्राम पर विक्की जैन संग सगाई की तसवीरें पोस्ट की हैं. तसवीरों में अंकिता और विक्की रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे है. एक फोटो में एक्ट्रेस अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते दिखी. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने मेहंदी की तसवीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था.