गिरिडीह में उपद्रवियों ने खंडित की बजरंग बली की मूर्ति, लोगों में आक्रोश

गिरिडीह में एक बार फिर मूर्ती की प्रतिमा को खंडित करने का मामले सामने आया है. दरअसल, सीहोडीह मौर्यापुरी में देर रात असामाजिक तत्वों ने बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

By Nutan kumari | August 12, 2023 7:57 AM
feature

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के सीहोडीह मौर्यापुरी में बीती रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. जैसे ही इसकी सूचना मोहल्ले वासियों को मिले तो काफी संख्या में मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को खंडित करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही तुरंत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई प्रमोद प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगालने लगे.

इधर, पुलिस का कहना है कि यह करतूत असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई है. जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. इधर स्थानीय नरेश वर्मा, उमेश यादव, गोविंद यादव, शंभू यादव, मिथिलेश कुमार, सन्नी कुमार, विकास कुमार, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द प्रतिमा को खंडित करने वाले दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल, इलाके में माहौल शांतिपूर्ण है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version