गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के सीहोडीह मौर्यापुरी में बीती रात को असामाजिक तत्वों के द्वारा बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. जैसे ही इसकी सूचना मोहल्ले वासियों को मिले तो काफी संख्या में मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को खंडित करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही तुरंत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई प्रमोद प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगालने लगे.
संबंधित खबर
और खबरें