Anurag Kashyap TikTok Video: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. उनके ट्विट्स अक्सर वायरल हो जाते हैं. अब उनका टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड डायरेक्टर (Anurag Kashyap TikTok Video) अपनी बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) के साथ बिंदास डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
आलिया कश्यप टिकटॉक एप पर काफी सक्रिय हैं और इस बार उनके साथ उनके पिता भी डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों वीडियो में, अनुराग कश्यप अपनी बेटी के डांस स्टेप्स की कॉपी करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में, वे दोनों एक सीन को रीक्रियेट करते नजर आ रहे हैं और अनुराग कश्यप को इस वीडियो के लिए लिप-सिंक करते हुए देखना वाकई मजेदार है.
आलिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पापा खुद में ही एन्जॉय कर रहे हैं.’ उनकी बेटी वीडियो में काफी प्यारी लग रही हैं. इन वीडियोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों के डांस की तारीफ कर रहे हैं.
अनुराग कश्यप के वर्कफ्रंट की बात करे तो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘चोक्ड: पैसा बोलता है’ का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गया है और इस फिल्म में नोटबंदी का पहलू भी शामिल है. इस फिल्म में मध्यमवर्ग में शादी और इसके बीच वित्तीय दिक्कतों की कहानी है. फिल्म में बैंक कैशियर सरिता का किरदार सैयामी खेर और उसके बेरोजगार पति सुशांत का किरदार रोशन मैथ्यु ने निभाया है. सरिता अपने खर्चों के लिए संघर्ष करती रहती है लेकिन उसकी जिंदगी में उस समय एक मोड़ आ जाता है जब उसके घर में बेशुमार धन मिलने लगते हैं.
कश्यप ने इस फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म को बनाने में कुछ समय लगा क्योंकि वह अन्य कामों में व्यस्त थे और जब 2016 में नोटबंदी की घोषणा हुई तो इसके पटकथा में बदलाव किया गया. कश्यप ने कहा कि यह फिल्म जल्दी आ जाती लेकिन इसमें कई वास्तविक फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फुटेज भी है जिसके लिए अनुमति लेने में कुछ वक्त लगा.
Posted By: Budhmani Minj