अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस बोले- नजर ना लगे…
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरों और वीडियोज से प्रशंसकों का ध्यान खींचती रहती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 10:09 PM
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरों और वीडियोज से प्रशंसकों का ध्यान खींचती रहती हैं. अक्सर एक्ट्रेस फैमिली के साथ खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक बेहद ही खूबसूरत तसवीर शेयर की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनुष्का ने जो तसवीर शेयर की है उसमें वो विराट कोहली संग पोज देती दिख रही हैं. अनुष्का और विराट वेकेशन पर नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस इनदिनों क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. दोनों कैमरे को देखकर स्माइल करते दिख रहे हैं.
इससे पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. एयरपोर्ट पर एक अज्ञात गंतव्य के लिए उड़ान भरने के लिए पहुंचे कपल एकदूजे का हाथ थामे दिखे. उन्होंने पैपराज़ी के लिए पोज भी दिये. लंबे समय बाद उन्हें बाहर देखकर फैंस खुश हुए और उन्हें पावर कपल बताया. वहीं फैंस कह रहे हैं कि नजर ना लगे. अनुष्का ने ग्रीन कलर की शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं, जबकि विराट पीच टी-शर्ट और व्हाइट जींस में थे. दोनों ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे.
अनुष्का शर्मा वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस पर काम कर रही हैं, जो भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है, जो पद्म श्री पाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर भी हैं. पहली बार क्रिकेटर की भूमिका निभा रही अनुष्का ने कहा कि वह अपने क्रिकेटर पति के साथ फिल्म की तैयारी के बारे में चर्चा करती हैं.
उन्होंने हार्पर बाजार से खास बातचीत में कहा था, “हम निश्चित रूप से अपनी प्रगति पर चर्चा करते हैं. जब भी मेरा दिन अच्छा होता है, तो मैं विराट के साथ अपने वीडियो साझा करना पसंद करती हूं, उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए. सौभाग्य से, वह एक गेंदबाज नहीं है इसलिए मैं अपने कोच को ज्यादा सुनती हूं. लेकिन मैं बल्लेबाजी के टिप्स के लिए विराट की ओर रुख करती हूं.”