एप्रोच पथ टूटने के बाद पुल निगम के उप मुख्य अभियंता शाकिर अली, जिलाधिकारी अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और एप्रोच पथ का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने एप्रोच पथ पर जेसीबी से बचाव कार्य शुरू कर दिया है. पुल निगम के अभियंताओं की टीम भी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है.
548 करोड़ की लागत से बना था महासेतु और एप्रोच पथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस महासेतु परियोजना का उद्घाटन 13 मार्च, 2016 को किया था. करीब 548 करोड़ रुपये की लागत से वशिष्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस महासेतु के दोनों ओर 16 किमी का एप्रोच रोड बनाया था. महासेतु के बनने से बेतिया और मोतिहारी की दूरी 85 किमी कम हो गयी थी. गोपालगंज की ओर से करीब पौने तीन किलोमीटर और बेतिया की ओर से साढ़े 11 किलोमीटर एप्रोच पथ बनाया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण के अधिकारी ने बताया कि एप्रोच पथ पर युद्धस्तर से काम किया जा रहा है. माइनर ब्रिज के दोनों तरफ सड़क ध्वस्त होने से परेशानी हुई है.
माइनर ब्रिज के पास कटा एप्रोच पथ : उप मुख्य अभियंता
बिहार राज्य पुल निगम के उप मुख्य अभियंता शाकिर अली ने कहा कि गोपालगंज-बेतिया का मुख्य पथ है. गंडक नदी पर मुख्य सेतु के एप्रोच पथ पर बनाये गये माइनर ब्रिज के पास एक तरफ एप्रोच पथ धंसा, तो दुरुस्त कर दिया गया, तब तक दूसरी तरफ भी सड़क ध्वस्त हो गयी, जिस पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
महासेतु पर जल्द शुरू होगा परिचालन : जिलाधिकारी
कटाव स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि बुधवार से ही यहां रिसाव शुरू हुआ था. उसी समय से राज्य पुल निगम की टीम बचाने में लगी थी, लेकिन माइनर ब्रिज के अंदर से पानी का कटाव शुरू हो गया. एप्रोच पथ का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जायेगा.
गोपालगंज से गोविंद कुमार की रिपोर्ट
Posted By : Kaushal Kishor