Kanpur News: दिवाली के बाद यूपी की ओबाहवा एक बार फिर खराब हो गई है. बीते दिनों मौसम में बदलाव से जो राहत मिली थी, दिवाली की आतिशबाजी के कारण उसका असर एक बार फिर खत्म हो गया है. स्थिति ये रही दिवाली की रात आसमान में हर तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा था. ऐसी स्थिति में रात 10 बजे एक्यूआई 443 पहुंच गया. सीपीसीबी के नेहरू नगर सेंटर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 81 था लेकिन शाम चार बजे यह 183 हो गया. दिन में हवा की दिशा बदलने के बाद रात में फिर उत्तर पश्चिमी हो गई. हवा के एक ही झोंके से ‘ग्रीन’ हो गई हवा फिर धीरे-धीरे प्रदूषण की ओर बढ़ने लगी है. सोमवार शाम से फिर धुंध छाने की संभावना है. बीते दिनों कहीं-कहीं तूफानी तेज हवाओं और बूंदाबांदी के चलते बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंची हवा की गुणवत्ता मे मौसम का मिजाज बदलने पर अचानक सुधार देखने को मिला था. अब स्थिति फिर खराब हो रही है. औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद हो जाने और सार्वजनिक यातायात के त्योहारी माहौल के कारण ठहर जाने से स्थानीय स्तर पर प्रदूषण फिलहाल सीमाओं में है. लेकिन, सुस्त उत्तर पश्चिमी हवाएं फिर धीरे-धीरे धुंध बढ़ा सकती हैं. इसका असर सोमवार शाम तक दिखने लगेगा.
संबंधित खबर
और खबरें