Araria: तीन अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर ICICI बैंक के कैशियर से लूटे नकदी और सामान, मौके से खोखा बरामद

Araria: जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कैशियर के साथ लूटपाट की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2022 4:12 PM
an image

Araria: जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र की सैफगंज पंचायत के शंकरपुर मंडल टोले से पश्चिम कमला नदी पर बने पुल पर मंगलवार की रात एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कैशियर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने की लूटपाट

पीड़ित कैशियर पवन कुमार यादव गौड़राहा विशनपुर निवासी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बैंक का काम निबटाकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान शंकरपुर से पश्चिम कमला नदी पर पीछे से तीन अज्ञात अपराधी ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर गाड़ी को रुकवाया. साथ ही धक्का-मुक्की करते हुए बाइक छीनने लगा.

बैंक की चाबी, बाइक, रुपये समेत अन्य सामान ले भागे लुटेरे

कैशियर ने बताया कि मैंने जब बाइक नहीं छोड़ी, तो एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद डर के कारण मैंने गाड़ी छोड़ दी. अपराधियों ने मेरी बाइक, आईसीआईसीआई बैंक अररिया की चाबी, हेलमेट, बैग, पॉकेट में रखे एक हजार रुपये, मोबाइल आदि लेकर पूरब दिशा की ओर भाग गये.

घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय चौकीदार दिनेश पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोली का खोखा बरामद किया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. लूटी गयी मोबाइल का लोकेशन घटनास्थल से एक किमी की दूरी पर शंकरपुर पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे सड़क किनारे बता रहा था.

पीड़ित कैशियर ने थाने में दिया लिखित आवेदन

मोबाइल लोकेशन को देखते हुए थानाध्यक्ष ने घंटों मोबाइल खोजने के लिए पुलिस बल के साथ सड़क किनारे मक्के के खेत छानते रहे. काफी प्रयास के बावजूद मोबाइल नहीं मिला. सुबह दिख रहे लोकेशन पर चौकीदार दिनेश पासवान ने मोबाइल खोजबीन की, तो मोबाइल मिल गया. पीड़ित कैशियर ने फारबिसगंज थाने में घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version