खरसावां शहीद दिवस पर अर्जुन मुंडा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- लें संकल्प, आदिवासी समाज पीछे ना छूटे

Kharsawan Martyrs Day: खरसावां शहीद दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीदों के बेदी पर संकल्प लेने की जरूरत है कि आदिवासी समाज पीछे ना छूटे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 11:43 AM
feature

Kharsawan Martyrs Day: खरसावां गोलीकांड के शहीदों के बेदी पर संकल्प लेने की जरूरत है कि आदिवासी समाज पीछे ना छूटे. आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा जनजाति गौरव दिवस मनाया जाता है यह बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां शहीद दिवस के मौके पर शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि देने के बाद कही. खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहीद स्थल पर यात्रा करते पहुंचे. केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि बलिदान देख दुख तो होता है लेकिन आज शहीदों के प्रति जो सच्ची श्रद्धांजलि देने जनसैलाब उमड़ता है उसे देख तसल्ली मिलती है.

केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार, स्वास्थ्य ,संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक होकर आज आदिवासी समाज आगे बड़े तभी खरसावां के पावन धरती पर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि हम दे सकेंगे. श्री मुंडा ने कहा कि डिजिटल युग में नए क्षितिज का निर्माण हो रहा. जिसमें आदिम जनजाति का भी विकास हो रहा है.

शहीदों के प्रति राज्य सरकार दिखाएं संवेदनशीलता

75 साल बीतने के बाद भी खरसावां गोलीकांड शहीदों के चिन्हित नहीं होने और के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए जो कमेटी बनाई उसमें भी घपले- घोटाले की बातें सामने आई. जिससे पता चलता है कि सरकार इन मामलों में गंभीर नहीं है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ पत्नी मीरा मुंडा, पुत्र डा अभिषेक मुंडा, जिलाध्यक्ष विजय महतो, वरीय नेता गणेश महाली, जेबी तुबिद ,पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, बडकुंवर गगराई, मंगल सिंह सोय, उदय सिंह देव, राकेश सिंह, समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version