पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी
माफिया अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को इलाहाबाद की की नैनी जेल से 11 जुलाई, 2020 को प्रशासनिक आधार पर बरेली जेल भेजा गया था.अशरफ पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. मगर, पिछले दिनों इलाहाबाद (प्रयागराज) में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड के बाद असरफ की भी जांच पड़ताल की गई. एसटीएफ ने जेल में बंद अशरफ से पूछताछ की थी. मगर,पूछताछ के बाद अशरफ के बारे में काफी जानकारी मिली. इसमें अशरफ का साला सद्दाम जेल में बंद बहनोई के लिए खाने पीने से लेकर पैसों की व्यवस्था कराता था.उसकी मदद बरेली जेल का आरक्षी शिवहरि अवस्थी करता था.पुलिस की जांच में पता चला है कि जेल आरक्षी एक पर्ची पर 7 से 8 लोगों को मनमानी जगह मुलाकात कराता था.इसके साथ ही जेल में ऑटो से सब्जी पहुंचाने वाले बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर कुर्मियांन गांव निवासी दयाराम उर्फ नन्हें सब्जी, सामान के साथ ही अशरफ को रुपए भी पहुंचाता है.
Also Read: Kanpur: होली पर अस्पतालों में बेड हुए रिजर्व,डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर
थाना पुलिस, एसओजी, और सर्विलांस टीम ने की कार्रवाई
इन दोनों को बिथरी चैनपुर थाना पुलिस, एसओजी, और सर्विलांस टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जेल आरक्षी, ऑटो चालक, पूर्व विधायक अशरफ, उसका साला सद्दाम, बरेली का हिस्ट्रीशीटर लल्ला गद्दी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147,384, 506, 201, 120 बी,195ए/34,धारा 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, धारा 42बी/54 कारागार अधिनियम, धारा 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले भी माफिया अतीक के भाई के साले सद्दाम के खिलाफ आजम नगर निवासी मोहम्मद हसीन ने बारादरी थाने में धोखाधड़ी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
माफिया अतीक अहमद भी रहा था बरेली जेल में
माफिया अतीक अहमद भी बरेली जेल में रहा था. वह देवरिया से एक जनवरी 2019 को बरेली जेल भेजा गया था.माफिया अतीक अहमद 19 अप्रैल 2019 को नैनी जेल, इलाहाबाद में भेजा गया था.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली