आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल के रेलपार इलाके में सिद्दिक ब्रिज के पास एक युवक नहाने के दौरान गारूई नदी में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की तरफ से युवक की तलाश शुरु कर दी गई. लगभग 20 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला जा सका है.
शव की तलाश युद्ध कालीन तत्परता से की जा रही थी. युवक के परिवार के साथ-साथ इलाके के लोग भी दहशत का माहौल बना हुआ हैं. नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन से नदी की सफाई की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ब्रिज के पहुंच गए थे सबके मन में एक ही बात थी यह किसी तरह से युवक का पता चल सके. हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक का शव जलकुम्भी के पौधे में लिपटा हुआ था. फिलहाल शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि नगर निगम की ओर से नदी की सफाई का कार्य नहीं किया जाता है.
वही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. फिलहाल पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है. शव काे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे