बॉलीवुड पर टूटा कोरोना का कहर, Manoj Bajpayee के बाद अब Ashish Vidyarthi हुए कोरोना संक्रमित

Ashish Vidyarthi corona positive: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. कुछ दिनों पहले एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना ग्रस्त होने की खबर आई. आज अभिनेता मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित हुए, और अब खबरें आ रही हैं कि अदाकार अशीष विद्यार्थी कोरोनाग्रस्त हो चुके हैं. एक्टर आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है.आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह दिल्ली के अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 9:59 PM
feature

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. कुछ दिनों पहले एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना ग्रस्त होने की खबर आई. आज अभिनेता मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित हुए, और अब खबरें आ रही हैं कि अदाकार अशीष विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. एक्टर आशीष विद्यार्थी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है.आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह दिल्ली के अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकले.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अशीष विद्यार्थी ने क्लिप को कैप्शन दिया था, “मैं इसे पॉजिटिव नहीं चाहता था, मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं… जो कोई भी मेरे संपर्क में आए है, कृपया अपनी कोरोना जांच करवा लें. अब तक के रूप में लक्षण मुक्त .. मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगा. आपकी इच्छाएं और प्यार अमूल्य हैं. अल्शुक्रान बंधु .. अलशुक्रान जिंदगी! “

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अशीष विद्यार्थी

अशीष विद्यार्थी ने जिद्दी, हसीना मान जाएगी, सोल्जर, अर्जुन पंडित, बादल, बिच्छू, एक और एक ग्यारह, क्या यही प्यार है, जोड़ी नंबर 1, आर राजकुमार जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. आशीष ने ज्यादातर निगेटिव किरदार ही निभाए हैं, पर सोल्जर, बादल, तलाश जैसी फिल्मों में उन्होंने पॉजिटिव रोल भी किए हैं.

आज ही मनोज बाजपेयी की कोरोनाग्रस्त होने की खबर आई थी

खबरों के अनुसार मनोज बाजपेयी अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कोरोना वायरस का शिकार होना पड़ा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

अभिनेता की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘डायरेक्टर के कोविड 19 का शिकार होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है. फिलहाल एक्टर की तबीयत ठीक है, उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन कर कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version