एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है. भारत का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में शानदार रहा है और देश की झोली में दो दिन में कुल 11 मेडल आ चुके हैं. तीसरे दिन भी शूटिंग के खेल से भारत को मेडल की आस होगी. वहीं, मेंस हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदने के बाद आज सिंगापुर के साथ अपना मुकाबला खेलने उतरी भारत ने सिंगापुर को 16-1 के बड़े स्कोर से मात दे दी. मंगलवार को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ के गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में एशियन गेम्स 2023 पूल ए के दूसरे मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा.इस जीत के साथ, तीन बार के एशियाई खेल चैंपियन भारत ने एशियाई खेल 2023 पुरुष हॉकी पूल ए पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर बनी रहेगी. प्रत्येक पॉइंट टेबल पर पहले दो स्थान वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.सिंगापुर की तरफ से ज़ुल्करनैन ज़की ने एकमात्र गोल 53वें मिनट में किया.
संबंधित खबर
और खबरें