VIDEO: धनबाद के गोविंदपुर में एक होटल में बमबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू खालसा होटल में दो अपराधियों ने बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल तेज कर दी है.

By Samir Ranjan | April 17, 2024 3:59 PM
an image

गोविंदपुर (धनबाद), दिलीप दीपक : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर क्षेत्र के रतनपुर स्थित न्यू खालसा होटल में बमबारी की घटना कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. बमबारी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. बताया गया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने होटल के मेन गेट पर बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की. होटल के बाहर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी होटल के पास बम फेंकते दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version