बरेली में महिला को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी
बरेली में महिला के वाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम युवक ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की. पीड़ित महिला की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2023 10:07 PM
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक महिला का फोटो एक सिरफिरे युवक ने अश्लील फोटो के रूप में एडिट कर दिया. इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी करने वाली महिला के वाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर रुपयों की मांग करने लगा. पीड़ित महिला की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इसके बाद आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं. आरोपी हाथ नहीं आया.
अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश
शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक महिला के फोटो सिरफिरे युवक ने अश्लील के रूप में एडिट कर दिए. इसके बाद 25 जून को एक अश्लील फोटो अज्ञात नंबर से पीड़ित महिला के मोबाइल पर भेजा. अपना फोटो देखकर महिला के होश उड़ गए. उसने अज्ञात नंबर से अश्लील फोटो भेजने वाले को कॉल की. लेकिन आरोपी ने फोन स्विच ऑफ कर लिया. महिला काफी परेशान थी. मगर, उसी नम्बर से 27 जून को एक बार फिर एडिट अश्लील फोटो महिला के वाट्सएप नंबर पर भेजे गए. महिला ने तुरंत आरोपी के नंबर पर कॉल की. आरोपी ने फोन पर बात कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही एवज में रुपए की मांग की.
पीड़ित महिला ब्लैकमेल से परेशान हो गई. महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी. उसका पति भी एक कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. पीड़ित महिला ने पति के साथ प्रेम नगर थाना पुलिस को पूरे मामले में जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को प्रेमनगर थाना पुलिस ने अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी है.