झारखंड : अपराधियों का दुस्साहस, शादी में नानी घर आयी महिला को घर में घुसकर मारी गोली, हालत नाजुक, रांची रेफर

बताया जा रहा है कि महिला प्राची प्रकाश को दो गोली लगी है. एक गोली जबड़े और दूसरी गोली कंधे को छूते हुए निकल गयी. घटना के संबंध में मौसी श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि 2 अपराधी (उम्र 30 से 35 वर्ष) घर में घुसे और प्राची को गोली मारने के बाद भाग गए. ये शादी में नानी घर आयी थी. इसका किसी से विवाद नहीं था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 10:35 PM
an image

हजारीबाग, शंकर प्रसाद. हजारीबाग शहर के बड़ा अखाड़ा मोहल्ला में दो अपराधियों ने प्रदीप मालाकार के घर में घुसकर गोली चला दी. इससे प्राची प्रकाश (32 वर्ष) नामक महिला को गोली लग गयी. घायल प्राची प्रकाश को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार रात 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है. बड़ा अखाड़ा बंगाली दुर्गा मंदिर के समीप मोहल्ला में प्रदीप मालाकार का घर है. आपको बता दें कि घायल महिला शादी समारोह में भाग लेने अपनी नानी घर आयी थी.

गोली मारकर भाग गए अपराधी

बताया जा रहा है कि महिला प्राची प्रकाश को दो गोली लगी है. एक गोली जबड़े और दूसरी गोली कंधे को छूते हुए निकल गयी. घटना के संबंध में मौसी श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि 2 अपराधी (उम्र 30 से 35 वर्ष)घर में घुसे और प्राची को गोली मारने के बाद भाग गए.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट में दायर 52 केस में एनओसी नहीं दे रहे अधिवक्ता राजीव कुमार, दुर्गा उरांव ने लगाए गंभीर आरोप

शादी में आयी थी महिला

मौसी ने बताया कि घर में 1 फरवरी को शादी थी. उसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए पटना से रिश्तेदार लोग आए थे. इन लोगों का यहां किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. कोई परिचय भी नहीं है. लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि युवती अपने मामा घर शादी समारोह में शामिल होने आयी थी. घायल महिला का एक पुत्र और एक पुत्री है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: झारखंड के नये डीजीपी बने अजय कुमार सिंह, 1989 बैच के हैं आईपीएस अफसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version