Ayodhya Ram Mandir Inauguration: ‘राम लला’ की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये सेलेब्स, देखें लिस्ट

अयोध्या राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत से लेकर राजकुमार हिरानी तक कई बॉलीवुड दिगाजों का नाम भी शामिल हैं.

By Divya Keshri | December 17, 2023 6:00 PM
an image

सूत्रों के अनुसार बॅालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को इस भव्य दिन पर आमंत्रित किया गया है और ये जानकारी आ रही है कि बीग बी इस शुभ अवसर में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को आयोध्या पहुंच सकते हैं.

मशहूर साउथ सुपरस्टार लेजेंड रजनीकांत की इस शुभ अवसर में शामिल होने की खबर आ रही है. रजनीकांत को इसके पहले भी कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन करते देखा गया है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मशहुर बॅालीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो सकती हैं.

बॅालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म सेल्फी में नजर आए थे. जानकारी आ रही है कि वो भी इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे.

बॅालीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की खबर आ रही है. राजकुमार हिरानी बॅालीवुड के एकमात्र ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने आज तक एक भी फ्लाप फिल्म नहीं दी है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मशहूर बॅालीवुड दिूग्गज अनुपम खेर को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.

बॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली के भी इस भव्य आयोजन में शामिल होने की खबर आ रही है.

अपनी एक्शन फिल्मों से बॉलीवुड पर चार चांद लगाने के लिए जाने वाले मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने की जानकारी मिल रही है.

साउथ इंडस्ट्री के जानेमाने सुपरस्टार चिरंजीवी के भी अयोध्या के इस भव्य महोत्सव में आमंत्रित होने की खबर आ रही है.

साउथ सुपरस्टार साउथ इंडिया के एक मशहूर एक्टर डायरेक्टर और जाने माने सिंगर भी हैं. खबर आ रही है की धनुष को भी इस शुभ अवसर पर अयोध्या आने का न्योता भेजा गया है. (रिपोर्ट- पुष्पांजलि)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version