बाबर आजम ने विराट कोहली से क्यों मांगा था टी-शर्ट, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और शादाब खान मैच के बाद गले मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शादाब के लीप से यह साफ नजर आ रहा है कि शादाब विराट कोहली से शर्ट कह रहे हैं.

By Rajneesh Anand | October 16, 2023 3:05 PM
an image

विश्वकप 2023 के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के अंपायर बाबर आजम को अपनी टी-शर्ट गिफ्ट की थी. 14 अक्टूबर को जब बाबर आजम ने मैदान पर विराट कोहली से टी-शर्ट लिया तो दर्शकों ने इस पल को खेल भावना से जोड़कर देखा, वहीं वसीम अकरम को बाबर आजम का यह रवैया पसंद नहीं आया था, अब सोशल मीडिया में ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि बाबर आजम ने विराट कोहली का टी-शर्ट नहीं मांगा था, बल्कि ग्राउंड पर शादाब खान ने विराट कोहली से उनका टी-शर्ट मांगा था, जिसे बाद में विराट ने बाबर आजम को सौंप दिया. उन्होंने शादाब खान के लिए ही वो टी-शर्ट बाबर आजम को दिया था.

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और शादाब खान मैच के बाद गले मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शादाब के लीप से यह साफ नजर आ रहा है कि शादाब विराट कोहली से शर्ट कह रहे हैं. शादाब के इस वीडियो के बाद उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि बेकार में बाबर आजम को टी-शर्ट प्रकरण में निशाना बनाया गया.

वायरल वीडियो में शादाब और कोहली गले मिलते नजर आ रहे हैं और शादाब विराट कोहली की पीठ ठोंकते हुए उनके कानों में कुछ कह रहे हैं. उनके होंठों के मूवमेंट से यह साफ पता चल रहा है कि वे शर्ट की बात कर रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया में पोस्ट लिख रहे हैं कि क्या हुआ अगर टी-शर्ट ले ही लिया तो, बाबर और शादाब दोनों विराट की तारीफ करते हैं. वहीं कई लोग बाबर के बारे में कह रहे हैं कि वो ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता.

ज्ञात हो कि मैच के बाद जब विराट कोहली और बाबर आजम की तसवीर वायरल हुई तो पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि बाबर आजम को अभी यह नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा था कि आज के दिन पर विराट कोहली से शर्ट मांगना कहीं से भी सही फैसला नहीं है. हालांकि कोहली और शादाब के गले पर फैंस ने अच्छे कमेंट भी किए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version