धनबाद, प्रतीक पोपट: धनबाद में विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में शनिवार को आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित आक्रोश मार्च में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो दुबई में बैठ कर संगठित आपराधिक गिरोह चला रहे अपराधियों को एक दिन में झारखंड लाकर जेल भेज सकती है, लेकिन इच्छाशक्ति नहीं है. वर्तमान सरकार में रोज धमकी, रंगदारी, फायरिंग और बमबाजी हो रही है. कोयले की लूट हो रही है और इसका हिस्सा सरकार तक जा रहा है. यही वजह है कि सरकार खामोश है. कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. झारखंड में अमन कायम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाएं और हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाएं. जब तक सरकार नहीं बदलती. तब तक बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें