बजरंग, साक्षी और विनेश ने योगेश्वर दत्त पर बोला हमला
बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त पर हमला बोला. साक्षी मलिक ने कहा कि आप हमारे खिलाफ गलत बातें फैला रहे हैं. रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने कहा, ‘हमने किसी का भी अधिकार नहीं छीना. हमने सिर्फ समय मांगा था क्योंकि हम कुश्ती से छह महीने दूर रहे थे लेकिन आप गलत जानकारी फैला रहे हो.’
जहर फैलाने का काम कर रहे योगेश्वर दत्त: बजरंग
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, ‘अगर आपको एक मुकाबले के ट्रायल से परेशानी थी तो आपको खेल मंत्री के पास जाना चाहिए था. लेकिन आपने सोशल मीडिया के जरिए जहर फैलाने का फैसला किया.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘अगर यह साबित हो जाए कि हमने छूट मांगी थी तो हम कुश्ती छोड़ने को तैयार हैं. हमने छूट के लिए कभी कोई लेटर नहीं लिखा.’ वहीं विनेश ने कहा, ‘हमने पूरी (डब्ल्यूएफआई की निगरानी) समिति को एक ईमेल लिखा था. इसमें उन्हें बताया गया था कि योगेश्वर दत्त पहलवानों के दिए गए बयानों को लीक कर रहे हैं. इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई.’
योगेश्वर दत्त ने कही थी ये बात
योगेश्वर दत्त ने हाल ही में बयान दिया था कि भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने आंदोलन कर रहे पहलवानों को ट्रायल में छूट देकर जूनियर पहलवानों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन सभी 6 पहलवानों के लिए ट्रायल के बारे में फैसला लेने वाली पैनल ने किन मापदंडों का पालन किया है.
बता दें कि 6 पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादयान और जितेंद्र किन्हा के लिए ओलंपिक संघ ने आगामी एशिया खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में केवल एक प्रतियोगिता करने की छूट दी है. इन्हें शुरुआती ट्रायल का हिस्सा नहीं बनना है. यह 6 लोग सीधे 15 अगस्त को ट्रायल के विजेताओं से मुकाबला करेंगे.
Also Read: IND vs WI: टीम इंडिया में जगह न मिलने पर सरफराज खान का छलका दर्द, इंस्टाग्राम पर सेलेक्टरों को दिया जवाब