बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑटो के नए परमिट पर पाबंदी लगा दी गई है. किसी भी नए ऑटो का परमिट जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि देहात (ग्रामीण) केंद्रों से जारी सीएनजी ऑटो टेंपो के स्वीकृति पत्र को जारी किया जाएगा. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर देहात की अनुमति वाले 25 ऑटो, टेंपो और टैक्सी के शहर में दौड़ने पर परमिट कैंसिल (रद्द) कर दिए गए हैं. लेकिन फरीदपुर, रिठौरा, फतेहगंज पश्चिमी, और देवचरा के देहात परमिट वाले वाहनों को नगर सीमा तक आने की छूट दी गई है. मगर यह ऑटो शहरी क्षेत्र के भीतर सवारी भरकर नहीं चलेंगे. सवारी भरकर चलने पर कार्रवाई की जाएगी. देवचरा रोड के 16 किलोमीटर के दायरे में 1000 से अधिक ऑटो टेंपो हैं. इनकी संख्या घटाने का फैसला लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें