अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘नेशनल पार्क’ सीरीज के लिए मिला एमी अवॉर्ड

बराक ओबामा अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें एमी पुरस्कार से नवाजा गया है. इससे पहले ड्वाइट डी आइजनहावर को वर्ष 1956 में विशेष एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 5:44 PM
an image

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘‘अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में आवाज देने के सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पांच हिस्सों में विभाजित इस सीरीज में दुनिया के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों को दिखाया गया है. इसे बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की कंपनी ‘हायर ग्राउंड’ ने बनाया है.

एमी पुरस्कार पाने वाले दूसरे राष्ट्रपति

बराक ओबामा अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें एमी पुरस्कार से नवाजा गया है. इससे पहले ड्वाइट डी आइजनहावर को वर्ष 1956 में विशेष एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इससे पहले ओबामा को उनकी दो किताबों के ऑडियो संस्करण के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

चैडविक बोसमैन को किया गया सम्मानित

बराक ओबामा को उनके संस्मरण ‘‘द ऑडिसिटी ऑफ होप” और ‘‘द प्रॉमिस्ड लैंड” के ऑडियो संस्करण के लिए ग्रैमी मिला था जबकि वर्ष 2020 में मिशेल को उनकी अपनी ऑडियो किताब के लिए ग्रैमी से सम्मानित किया गया. इसी समारोह में ‘ब्लैक पैंथर’ स्टार चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत क्रियेटिव आर्ट के लिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार डिज्नी प्लस सीरीज ‘व्हाट इफ…? के लिए दिया गया. हॉलीवुड संवाददाता के मुताबिक बोसमैन की तरफ से उनकी पत्नी टेलर सिमोन लेडवॉर्ड ने शनिवार को समारोह में पुरस्कार ग्रहण किया. यह समारोह माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में आयोजित किया गया था.

पीटर जैक्सन को पहली बार मिला ये अवॉर्ड

चर्चित फिल्मकार पीटर जैक्सन को उनकी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘‘द बीटल्स : गेट बैक’ के लिए ‘दो क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड’ मिले हैं. जैक्सन को पहली बार एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पुरस्कार समारोह लॉस एंजिलिस के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में शनिवार को आयोजित किया गया था. जैक्सन को निर्देशन और बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में ‘द बीटल्स : गेट बैक’ के लिए एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Also Read: Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के फ्लैट पहुंची गोवा पुलिस, अब तक 25 लोगों से हो चुकी है पूछताछ
सपने के सच होने जैसा है

यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज पिछले साल डिज्नी प्लस पर प्रसारित की गई थी. यह डॉक्यूमेंट्री वर्ष 1970 में माइकल लिंडसे हॉग द्वारा फिल्माई गई ‘लेट इट बी’ की मूल सामग्री से बनाया गया है. हॉग ने इस नाम से बीटल्स के एल्बम बनाने पर एक वृत्तचित्र तैयार किया था. जैक्सन ने एमी पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि यह सपने के सच होने जैसा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version