बरेली में 14 और 23 फरवरी को 93.59 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 23 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर के दूसरे चरण, जबकि, पीलीभीत में चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाल जाएंगे. इस मंडल में 93.59 मतदाता 25 विधायक को चुनेंगे. इसमें युवा मतदाता 1,05,038 हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2022 6:51 PM
Bareilly Chunav 2022 Details: उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें बरेली मंडल की 25 विधानसभा सीट पर 14 और 23 फरवरी को वोट डालें जाएंगे. पिछली बार बरेली मंडल में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. पिछली बार दूसरे फेज में 15 फरवरी 2017 को बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत 11 जिलों की 67 विधानसभा सीट पर वोट डाले गए थे. इस बार बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर के दूसरे चरण, जबकि, पीलीभीत में चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाल जाएंगे. इस मंडल में 93.59 मतदाता 25 विधायक को चुनेंगे. इसमें युवा मतदाता 1,05,038 हैं.
बरेली में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 32,73,298
पुरुष- 17,70,015
महिला- 15,03,193
थर्ड जेंडर- 90
18-19 आयु वर्ग- 47,406
दिव्यांग- 25,321
80 वर्ष से अधिक- 46,519
शाहजहांपुर जिले की 6 विधानसभा के लिए 22.60 लाख मतदाता वोट डालेंगे. पीलीभीत की 4 विधानसभा सीट के लिए 14.40 लाख और बदायूं की 6 सीट के लिए 23.85 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे.
2017 में 25 में से 23 सीटों पर जीती बीजेपी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने बरेली मंडल की अधिकांश सीट पर कब्जा किया था. बरेली मंडल की 25 सीट में से भाजपा को 23 सीट मिलीं थीं. इसमें बरेली की नौ में से नौ और पीलीभीत की सभी चार में से चार पर बीजेपी की जीत हुई थी. जबकि, बदायूं और शाहजहांपुर की छह-छह सीट में से पांच-पांच पर कमल खिला था. सपा को सिर्फ बदायूं में सहसवान और शाहजहांपुर में जलालाबाद की सीट मिली थी. भाजपा पुराना रिकॉर्ड दोहराने की तैयारी में हैं. सपा ने 25 से 20 सीट जीतने की रणनीति बनाई है. वहीं, बीजेपी सहसबान और जलालाबाद को समाजवादी पार्टी से छीनने की कोशिश में है.