शहर के राजेंद्रनगर निवासी अमन ग्रोवर की शादी एक साल पहले बदायूं की नेहा ग्रोवर के साथ हुई थी. नेहा के पिता का बदायूं में पेट्रोल पंप का कारोबार है. इसके साथ ही नेहा के पति बरेली के इस्लामिया मार्केट में इनवर्टर बैट्री का कारोबार करते हैं. पुलिस ने बताया कि नेहा का पिछले कुछ दिनों से पति के साथ झगड़ा चल रहा था. इस कारण वह पति से अलग रहकर किराए के मकान में रह रही थी.
Also Read: Bareilly News: पति की लगवाई नौकरी, बदले में पत्नी का करने लगा शारीरिक शोषण, जिला अस्पताल के कर्मचारी पर FIR
नेहा आठ माह की गर्भवती भी थी. नेहा की रविवार को फोन पर अमन ग्रोवर से कहासुनी हो गई, जिसके चलते आत्महत्या कर ली. बेटी के आत्महत्या की खबर सुनकर बदायूं से मायके वाले बरेली पहुंच गए. मायके वालों के पहुंचने के बाद दरवाजे को तोड़ा गया और शव को बाहर निकाला गया. इस दौरान प्रेमनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल की.
Also Read: Bareilly News: बरेली में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, भतीजों पर हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला की नाक से झाग निकल रहा था. इससे आशंका जताई जा रही है कि महिला ने सल्फास खाया होगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सील करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)