प्रयागराज निवासी माताबंर सिंह (50 वर्ष) बरेली जंक्शन के विद्युत प्रकाश विभाग में फिटर ग्रेड-2 के पद पर तैनात थे. रविवार को उनकी बेटी का तिलक था जबकि 13 दिसंबर को शादी है. वह काफी दिनों से बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे. वह शनिवार देर रात बरेली रोडवेज के पास होटल में रिश्तेदार के साथ चाय पीने गए थे. यहां चाय पीने के बाद काउंटर पर पेमेंट देने के लिए गए. अपनी पेंट की जेब से पर्स निकालकर पेमेंट को बढ़े. इसी दौरान पीछे गिर गए. उन्हें मौजूद लोगों ने तुरंत उठा लिया, लेकिन तब तक मौत हो गई. यह पूरा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया.
Also Read: Bareilly News: बरेली में 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, भतीजों पर हत्या का आरोप
वीडियो में मात्र तीन सेकेंड में रेलकर्मी की मौत हो गई. उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. उनका परिवार प्रयागराज से बरेली आ गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read: Bareilly News: पति की लगवाई नौकरी, बदले में पत्नी का करने लगा शारीरिक शोषण, जिला अस्पताल के कर्मचारी पर FIR
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही जानकारी हो पाएगी. रेलकर्मी की मौत के बाद तमाम रेलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)