बरेली: जून की गर्मी ने तोड़े रिकार्ड, बचने के लिए लोग कर रहे पहाड़ों का रुख, नैनीताल के होटल हाउस फूल
Bareilly Weather News : उत्तर प्रदेश के बरेली में जून की गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिएं हैं. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जून में कभी भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस नहीं पहुँचा है. 15 जून के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद थी. मगर, इस बार यह राहत भी मिलती नहीं दिख रही है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2022 8:44 AM
Bareilly Weather News : उत्तर प्रदेश के बरेली में जून की गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिएं हैं. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जून में कभी भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस नहीं पहुँचा है. मगर, इस बार यह 44 डिग्री के पार पहुँच गया है. 15 जून के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद थी. मगर, इस बार यह राहत भी मिलती नहीं दिख रही है. जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं. गुरुवार सुबह बरेली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था. वहीं न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
गुरुवार शाम अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है.गर्म हवाओं ने लोगों को गर्मी का और अहसास कराया है.बिजली कटौती और फाल्ट के कारण लोगों का घर में रुकना मुश्किल हो गया है.बच्चों के साथ ही बुजुर्ग भी रात में नहीं सो पा रहे हैं.इससे लोगों में तनाव बढ़ रहा है.बिजली विभाग के जेई से लेकर लाइनमैन और बिजली उपकेन्द्र के कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं.
बिजली कटौती के चलते बाजार में सौर ऊर्जा के पंखे और कूलर की मांग बढ़ गई है.अधिकांश लोग सौर ऊर्जा के पंखे खरीद रहे हैं.मगर, यह कुछ ही दिन साथ दे रहे हैं.इनमें तकनीकी समस्या आ रही है.
नैनीताल के होटल-गेस्ट हाउस फूल
बरेली में गर्मी के चलते अधिकांश लोग पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. मगर, बरेली के नजदीक नैनीताल के होटल और गेस्ट हाउस फुल हैं.इन लोगों को होटल-गेस्ट हाउस नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके चलते लोगों वापस लौटना पड़ रहा है.