Bareilly News: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे युवक की मौत
बरेली में शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की लखनऊ- दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की मौत जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 10:19 PM
Bareilly News: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शादी से लौट रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके चलते युवक घायल हो गया. पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है.
शहर के सीबीगंज क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी मनोज कश्यप (18) मंगलवार रात बंडिया गांव में एक परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था. वह शादी से बुधवार सुबह लौट रहा था. वापस आते समय परसाखेड़ा रोड नंबर दो पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. बुधवार शाम मनोज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक के पोस्टमार्टम की कवायद चल रही है. मनोज कश्यप की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.