बरेली : उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के भाजपा नेता पर एक महिला ने पति को फर्जीवाड़ा कर अफीम और हेरोइन बरामद कर जेल भिजवाने का आरोप लगाया था. इसमें नार्कोटिक्स के इंस्पेक्टर, दरोगा,और एसटीएफ का हेड कांस्टेबल भी शामिल था. पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ का सिपाही भागने में सफल हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी प्रभाशंकर वर्मा पर अफीम बरामदगी के साथ ही सौदेबाजी का आरोप है.वह बदायूं भाजपा के जिला मंत्री बताएं जाते हैं.हालांकि, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने वर्तमान में संगठन में कोई पद न होने की बात कही.बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के नाई गांव निवासी भगवान देवी ने बरेली कोतवाली में नार्कोटिक्स के इंस्पेक्टर, दरोगा और एसटीएफ के हेड कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इनके खिलाफ 3 लाख रुपये की ठगी का आरोप था.जिसके चलते महिला ने बरेली के पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलकर पूरा मामला बताया.उन्होंने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.इस मामले में वांछित बदायूं के भाजपा नेता प्रभाशंकर वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को भगोड़े दीवान जगवीर के बारे में भी सूचना मिली थी, लेकिन वह फरार हो गया. इस प्रकरण में आरोपी नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर के खिलाफ भी वारंट जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें