बरेली से कासगंज-आगरा का सफर 22 तक मुश्किल, एनईआर ने ब्लॉक के चलते 21 जून को ट्रेन की कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर ट्रेनों के देरी से आने का सिलसिला जारी है. जिससे यात्रियों को गर्मी में काफी दिक्कत हो रही है. बरेली जंक्शन पर आने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, डबल डेकर, दुर्गियाना और दून एक्सप्रेस समेत दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेन घंटों की देरी से आई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2023 12:23 PM
feature

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली सिटी, इज्जतनगर, लालकुंआ, पीलीभीत और टनकपुर आदि स्टेशन से कासगंज, आगरा, सोरो, कासगंज आदि स्टेशन का सफर दो दिन काफी मुश्किल भरा होगा. एनईआर की सोरों- कासगंज और मानपुर नगरिया -सोरों रेलखंड के समपार संख्या 301 और 296 पर सबवे निर्माण होना है.

जिसके चलते 21 जून को 05397 कासगंज-बरेली ट्रेन कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही 22 जून को 05451 कासगंज – टनकपुर को 20 मिनट की देरी से चलाया जाएगा. लालकुआं से कासगंज के बीच चलने वाली 15062 लालकुआं कासगंज एक्सप्रेस को बरेली सिटी तक कैंसिल किया गया है. यह ट्रेन बदायूं, सोरों और कासगंज स्टेशन पर नहीं जाएगी. ट्रेनों के कैंसिल रहने से यात्रियों को काफी मुश्किल होगी. इसमें सबसे अधिक दिक्कत दैनिक यात्रियों को रहेगी.

बरेली जंक्शन पर 7 से 8 घंटे से देरी आई ट्रेन

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर ट्रेनों के देरी से आने का सिलसिला जारी है. जिससे यात्रियों को गर्मी में काफी दिक्कत हो रही है. बरेली जंक्शन पर आने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, डबल डेकर, दुर्गियाना और दून एक्सप्रेस समेत दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेन घंटों की देरी से आई. इसलिए यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा रहा है. यात्रियों ने रेलवे के ट्विटर पर भी शिकायत की. मगर कोई समाधान नहीं हुआ.

Also Read: बरेली नगर निगम की कार्यकारणी गठित, निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य, जानें कौन- कौन

एनईआर की स्टेशनों पर पीएमएस सेवा शुरू

पूर्वोत्तर रेलवे की बरेली सिटी स्टेशन समेत 11 स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) का आगाज हो गया है. इससे पार्सल की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी. इज्जतनगर रेल मंडल में 80 स्टेशन आते हैं. मगर अभी 11 स्टेशन पर पीएमएस सेवा शुरू की गई है. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. उनका पार्सल खो नहीं सकेगा.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version