धनबाद बीबीएमकेयू के छह कॉलेजों में नहीं शुरू नामांकन, अनुमति का हो रहा इंतजार

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी एकेडमिक सत्र 2022-26 में छह अस्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अब तक नामांकन शुरू नहीं हो पाया है. इन छह कॉलेजों में से तीन बोकारो जिला और तीन धनबाद जिला में हैं.

By Rahul Kumar | October 8, 2022 11:35 AM
an image

BBMKU News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी एकेडमिक सत्र 2022-26 में छह अस्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अब तक नामांकन शुरू नहीं हो पाया है. इन छह कॉलेजों में से तीन बोकारो जिला और तीन धनबाद जिला में हैं. धनबाद में शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, महुदा डिग्री कॉलेज और कोल फील्ड कॉलेज भागा है. वहीं बोकारों में एनपी संध्या कालीन कॉलेज चीरा चास बोकारो, बोकारो थर्मल संध्या कालीन कॉलेज और महिन्दी बाउरी डिग्री कॉलेज चंदनकियारी है. दूसरी ओर अंगीभूत कॉलेजों में अन्य संबद्ध कॉलेजों में तीसरे और अंतिम चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है.

नये सत्र के लिए अब तक नहीं मिली है संबद्धता

विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार के अनुसार इन छह डिग्री कॉलेजों को अस्थायी संबद्धता दी जाती है. इनकी संबद्धता एक सत्र के लिए होती है. विवि की संबद्धता कमेटी ने इन्हें सत्र 2022 – 26 के लिए संबद्धता प्रदान कर आगे की मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेज दिया है. लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने संबद्धता के लिए एनओसी नहीं दिया है. वहां से एनओसी मिलने के बाद ही वहां नामांकन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा.

इसलिए नहीं मिल रहा एनओसी

सत्र 2022-26 से बीबीएमकेयू के कॉलेजों में नयी शिक्षा नीति लागू कर दी गयी है. एनइपी के तहत कॉलेजों में कई नये कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. अभी अस्थायी संबद्ध कॉलेजों की आधारभूत संरचना नयी शिक्षा नीति की आवश्यकताओं के अनुसार नहीं है. विवि की ओर से इन कॉलेजों को अपने आधारभूत संरचना का और विकास के लिए कहा गया है. इसके बाद नामांकन की अनुमति दी जाएगी.

एडमिशन सेल की बैठक 10 अक्तूबर को

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ नविता गुप्ता ने बताया कि 10 अक्तूबर को एडमिशन सेल अबतक यूजी नामांकन के लेकर हुई प्रगति की समीक्षा करेगा. बैठक में अस्थायी संबद्ध कॉलेजों की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. इसी बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि इनमें नामांकन लेना है या नहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version