जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. डीसी ने जिले में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. कहा कि जिले के शत प्रतिशत गांव, पंचायतों में जहां बैंक शाखा, ग्राहक सेवा केंद्र तथा बैंकिंग सेवा उनके दायरे के पहुंच के बाहर है, वैसे स्थानों में बैंकिंग सेवा को सुदृढ़ करें. सीडी रेशियो ऋण जमा अनुपात कम रहने पर नाराजगी जतायी. बैंकों से अपनी भूमिका को समझ कर कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि बैंक जरूरतमंदों को स्वरोजगार करने, अपना रोजगार में वृद्धि करने लिए आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध करायें. डीसी ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अचीवमेंट की समीक्षा करते हुए संतोषप्रद उपलब्धि नहीं रहने पर कहा कि केसीसी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बैंकों को संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने स्तर पर कार्य करते हुए केसीसी ऋण से संबंधित जितने भी लंबित आवेदन हैं, उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें. कहा कि पीएम किसान से संबंधित लाभुकों को भी केसीसी का लाभ दें.
संबंधित खबर
और खबरें