श्री भट्टाचार्य ने वाममोर्चा की सरकार में सिलीगुड़ी में हुए विकास कार्यों एंव तृणमूल के शासन में सिलीगुड़ी के विकास कार्यों का लेखा जोखा रखते हुए तृणमूल के शासन के दौरान काम करने में उन्हें जिन बाधाओं का सामना करना पड़ा सभी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा प्रत्येक मामले में उन्हें आर्थिक संकट और राज्य सरकार की वंचना सहनी पड़ी.
अशोक भट्टाचार्य ने कहा हर क्षण उन्होंने बाधाओं से संघर्ष किया. अपने शासनकाल में उन्होंने शहर में बहुत काम किया है, पर राज्य सरकार ने विकास का काम नहीं किया है. उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर और वाम विधायक के रूप अपने दम पर सिलीगुड़ी का विकास का. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा राज्य सरकार ने शहर में नए फ्लाईओवर या महानंदा नदी के प्रदूषण को रोकने के लिए कोई काम नहीं किया.
इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर अपरिकल्पित योजनाएं लागू कर शहर के विकास की गति धीमा करने का आरोप लगाया. संवाददाता सम्मेलन में सीपीएम के दार्जिलिंग जिला सचिव मण्डली के सदस्य जीवेश सरकार, कांग्रेस नेता जीवन मजुमदार समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के संयुक्त मोर्चा उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. शुक्रवार सुबह उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 वार्ड में चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ भारी संख्या में सीपीएम पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. प्रचार के दौरान वे घर-घर जाकर लोगों से बात कर रहे थे और लोगों की शिकायतेँ व सुझाव सुन रहे थे. अशोक भट्टाचार्य ने लोगों से वादा किया कि अगर वह फिर से चुनाव जीतते हैं तो इन सभी समस्याओं का हल हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल से हटाने का आह्वान किया.
Also Read: Bengal news : नंदीग्राम में सीएम ममता को कैसे लगी चोट? 10 दिन बाद भी जांच टीम नहीं लगा पायी पता, अब खंभा में सबूत तलाश रही है फॉरेंसिक विभाग
Posted By- Aditi Singh