Also Read: बंगाल में 142 ‘अपराधी’ पहुंचे विधानसभा, टॉप-3 करोड़पति में TMC के तीन कैंडिडेट, BJP भी पीछे नहीं
केंद्र सरकार पर ममता ने लगाए गंभीर आरोप
विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल की तीसरी बार सीएम बनीं ममता बनर्जी ने संबोधित किया. सीएम ने अपने संबोधन में कोरोना संक्रमण का जिक्र किया. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कोरोना संकट में मदद देने के नाम पर भेदभाव बरतने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया गया है. सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री सिर्फ पश्चिम बंगाल में घूमने के मकसद से आए. उनका मुख्य एजेंडा पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने का रहा. उनको यहां की जनता से कोई लेना-देना नहीं था.
देशभर में सभी के मुफ्त वैक्सीनेशन की मांग
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से सभी के मुफ्त वैक्सीनेशन की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र के लिए 30 हजार करोड़ रुपए बड़ी रकम नहीं है. केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द देश के सभी लोगों का मुफ्त वैक्सीनेशन कराया जाए. लेकिन, केंद्र सरकार नए संसद भवन, पीएम हाउस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करने में बिजी है. ममता ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि शपथग्रहण के 24 घंटे के अंदर केंद्रीय टीम को बंगाल में भेजा गया. बीजेपी जनता के जनादेश को मानने को तैयार नहीं है. हम कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. बीजेपी हिंसा से जुड़ी फर्जी खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैला रही है.
Also Read: Weather Today, 08 May 2021: बिहार, झारखंड, बंगाल समेत पूरे पूर्वोत्तर भारत में आज भारी बारिश के आसार है, देखें दिल्ली, UP समेत अन्य राज्यों का हाल
चुनाव आयोग में तत्काल सुधार की जरुरत
टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में चुनाव आयोग में तत्काल सुधार की जरुरत का भी जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में पानी की तरह पैसा बहाया है. केंद्रीय मंत्रियों की फौज तक उतार दी. बंगाल के युवाओं और महिलाओं से लेकर आम वोटर्स ने टीएमसी पर ही भरोसा जताया. इसका नतीजा आज सामने है. बीजेपी की लाख कोशिशों के बावजूद पश्चिम बंगाल के मतदाताओं ने अपना मूड नहीं बदला है.